Crime NewsMoradabad: दो सगे भाइयों ने मिलकर कर दी तीसरे की हत्या, एक ने थाने किया सरेंडर

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:17 PM (IST)

Crime NewsMoradabad: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार को दो सगे भाइयों ने तीसरे की हत्या कर दी और इस हत्या को अंजाम देकर उनमें से एक पुलिस थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि थाना सिविल लाइन इलाके के चक्कर की मिलक निवासी फाकिर (22) शुक्रवार दोपहर जब अपने घर पहुंचा तो उसके सगे भाइयों शादाब और साजिद ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया।

आरोप है कि शादाब ने फाकिर के सिर पर लकड़ी की पटरी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। मृतक के तीन बच्चे हैं। हत्यारोपी शादाब ने थाने में जाकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आरोपी का सगा भाई फाकिर का खून से लथपथ शव घर में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। हत्यारोपी साजिद और शादाब को लिखा पढ़ी के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। 

ये भी पढ़ें:- पूर्व सांसद रामबक्श वर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने सांसद सहित 10 को एक-एक साल की सुनाई सजा
वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर, पुलिस की अनुमति लिए बिना जुलूस निकालने के मामले में पूर्व सांसद रामबक्स वर्मा और उनके बेटे आलोक वर्मा सहित 10 लोगों को एक एक साल की सजा सुनाई गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने फैसले में सभी दोषियों पर तीन तीन हजार का जुर्माना भी लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static