मातम में बदली खुशियां! शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे 2 युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 04:44 PM (IST)

Bareilly Road Accident: UP में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

9 दिसंबर को होनी थी शिक्षक की शादी
पुलिस ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी निवासी संदीप (29) शाही के लालपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे और उनकी शादी नौ दिसंबर को होनी थी। पुलिस के मुताबिक, वह शनिवार को अपने फुफेरे भाई प्रीतम (20) के साथ सीबीगंज, मीरगंज में निमंत्रण पत्र (दावत) देकर लौट रहे थे, तभी देर रात फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में माधोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण पर अपना रुख स्पष्ट करें अखिलेश यादव: केशव प्रसाद मौर्य
मथुरा: स्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, बीच सड़क पर तड़प-तड़पकर तोड़ा दम


आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रीतम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रीतम ने उपचार के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया। मिश्रा के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static