चाऊमीन के चक्कर में बवाल, पहले गाली-गलौज....फिर जमकर मारपीट, एक युवक बुरी तरह से घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:35 PM (IST)

इटावा ( अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चाऊमीन खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए दिखाई दिए।

आपको बता दें कि मामला जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरारी का है। यहां गांव में 13 सितंबर को एक युवक ऋषि नाम का चाऊमीन की दुकान पर गया था जहां किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ा कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में ऋषि नाम का युवक बुरी तरीके से घायल हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि कुछ लोग ऋषि के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं।

पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ऋषि अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर उसने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ऋषि ने बताया कि मैं दुकान पर चाऊमीन खाने के लिए गया था तभी अचानक से दुकान पर मौजूद लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मेरे पिता को भी जमकर पीटा और जब पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। इससे पहले भी दबंग हमारे साथ मारपीट करते आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static