Road Accident: जालौन में बेकाबू कार की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, ड्राइवर समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 12:40 PM (IST)

जालौन: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सिटी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने शुक्रवार सुबह बताया कि बृहस्पतिवार को औरैया रोड पर एक अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक महेंद्र कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कार सवार विवेक कुमार डोहरे (30) ने रात 11 बजे रात और उसके साथी मुकेश (32) ने शुक्रवार तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इसी हादसे में घायल कार सवार महेश (57) और पंकज डोहरे (25) का उपचार चल रहा है और उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। एसएचओ ने बताया कि तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static