बाल-बाल बचे अनुप्रिया पटेल के मंत्री पति आशीष पटेल, सड़क हादसे में कार का हो गया ऐसा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 03:18 PM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल आज यानी बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आशीष पटेल प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में करछना के कचरी गांव के सामने एनएच 76 पर ये हादसा हो गया। इस हादसे में आशीष पटेल के पैर और हाथ में चोट आई हैं, जबकि उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानिए, कौन हैं आशीष पटेल?
योगी सरकार में कद्दावर मंत्री बने आशीष पटेल का जन्म 13 अगस्त 1979 में चित्रकूट के हनुमानगंज में हुआ था। बीटेक की पढ़ाई करने वाले आशीष की वर्ष 2009 में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल से शादी हुई थी। अनुप्रिया पटेल फिलहाल NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और साथ ही केंद्रीय मंत्री भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static