UP: बच्चे के बर्थडे पर केक पहुंचाकर बांदा पुलिस ने जीता लोगों का दिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 07:34 PM (IST)

बांदा: कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते लोग अपने अपने घरों में हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। यहां तक कि लोग अपनी खुशी का इजहार तक नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वह कई दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में देखने को मिला। जहां लॉकडाउन की वजह से एक परिवार अपनी बच्ची का पहला बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पा रहा था।  इस बीच उनके दरवाजे पर केक लेकर बांदा पुलिस पहुंची तो बच्ची के माता-पिता हैरान रह गए। 
PunjabKesari
बांदा में कटरा मोहल्ला निवासी श्याम जी निगम के यहां पुलिस अचानक पहुंच गई। हाथ में केक लिए पुलिस को देखकर पहले तो पूरा परिवार चौंक गया। लेकिन जल्द ही पुलिस के इस रवैए को देखकर सभी लोग खुश हो गए। बता दें कि श्याम जी के बेटे राघव का आज जन्मदिन था। जिसको देखते हुए पुलिसकर्मी केक लेकर के जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंच गए। लॉक डाउन के बीच पूरे परिवार की खुशी केक पाकर दुगनी हो गई। वहीं कई लोगों ने पुलिस के इस फ्रेंडली रवैया की सराहना भी की है।

पुलिस के इस व्यवहार से खुश बच्चे के पिता श्याम निगम और माँ रेखा निगम ने पुलिसकर्मियों की खूब तारीफ की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static