UP: कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों को हो रहा Black fungus, अब पीलीभीत में मिले लक्षण

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 09:21 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में ब्लैक फंगस के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, मेरठ, कानपुर और वाराणसी के बाद पीलीभीत में भी इस बीमारी से ग्रस्त एक युवक को दिल्ली भेज गया है।       

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पीलीभीत शहर के मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले युवक की 22 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बरेली के कोविड अस्पताल में इलाज चला और वहां से ठीक होकर 27 अप्रैल को वह घर आ गया था। उसके दस दिन बाद अचानक आंख में सूजन आ गई और काला होने लगा। जांच में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने के बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। इस बीमारी को लेकर जिले में अलर्ट किया गया है।       

इस बीच सीएमओ डा.सीमा अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में जानकारी की जा रही है। इस बीमारी में नाक से खून और आंखों मे सूजन आती है। आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static