UP Board 2020: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 11:40 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल (10वीं) की कंपार्टमेंट (Compartment) एवं इंप्रूवमेंट (Improvement) परीक्षा और इंटरमीडिएट (Intermediate) (12वीं) की कंपार्टमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर (3 October) को आयोजित करने की मंगलवार को घोषणा की।

Divya Kant Shukla takes over as Secretary in charge of UP Board Nina  Srivastava retired
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट (अंक सुधार हेतु) की परीक्षा तीन अक्टूबर को सुबह की पाली में जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा शाम की पाली में आयोजित की जाएगी।

RBSE 10th & 12th Exam 2020 Dates: राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2020: 16 अप्रैल से  नहीं शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं,  शिक्षा मंत्री ...
उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाईस्कूल की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट की परीक्षा के लिए कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 15,839 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 17,505 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static