UP: नए बिजली कनेक्शन के लिए 3 से 5 अप्रैल तक नहीं कर सकेंगे आवेदन, ये रही वजह
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 07:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में तीन अप्रैल दोपहर एक बजे से पांच अप्रैल दिन में 11 बजे तक शटडाउन लिया गया है। इस अवधि में पोर्टल के माध्यम से बिजली के नये कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
बता दें कि यूपीडेस्को से संचालित उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के झटपट संयोजन पोर्टल को एक से दूसरे क्लाउड पर लाने के लिए निश्चित समय तक के लिए शटडाउन लिया गया है। इस अवधि में पोर्टल के माध्यम से बिजली के नये कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
इस बाबत पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एपी सिंह ने बताया कि यूपीडेस्को के माध्यम झटपट पोर्टल को ओमनीनेट द्वारा उपलब्ध कराये गए क्लाउड से अब यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा खरीदे गए एडब्ल्यूएस क्लाउड पर स्थानांतरित किया जाना है। कारपोरेशन द्वारा खरीदे गए क्लाउड पर झटपट पोर्टल को लाने के लिए यह शटडाउन लिया गया है। लिहाजा नये कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

जून में कोयला उत्पादन 32 प्रतिशत बढ़कर 6.75 करोड़ टन पर