यूपीः कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 500 वाहनों का चालान
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:16 AM (IST)

नोएडा: लॉकडाउन तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर नोएडा पुलिस ने रविवार को 508 वाहनों का चालान किया,तथा उनसे 19,800 रुपये बतौर समन शुल्क वसूला। वहीं 31 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों का भी चालान किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने उपरोक्त जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहने घूम रहे 287 लोगों से पुलिस ने 45,500 रूपये जुर्माना वसूला। प्रवक्ता ने बताया कि मास्क नहीं पहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने की पुनरावृत्ति करने पर 21 व्यक्तियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।