UP में सक्रिय 'लव जिहाद', शादी-शोषण फिर धर्मांतरण, SIT ने पकड़े 12 मामले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 12:13 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में कथित 'लव जिहाद' (love jihad) की जांच के लिये गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने विवाह के लिये धर्म परिवर्तन कराने के अब तक करीब एक दर्जन मामले पकड़े हैं और वह इसके पीछे किसी संगठन की भूमिका की आशंका के कोण से भी जांच कर रहा है।

SIT ‘लव जिहाद’ में इस्लामी संगठन की भूमिका की करेगी जांच
एक अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दीपक भूकर की अगुवाई वाली एसआईटी ने हाल में 'लव जिहाद' के एक दर्जन से ज्यादा मामले पकड़े हैं। खासकर जूही इलाके में ऐसे प्रकरणों की तादाद ज्यादा है। एसआईटी अब इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इस 'लव जिहाद रैकेट' में किसी कथित इस्लामी संगठन की भूमिका तो नहीं है।

Love jihad in kanpur lal juhi colony reference of shalini yadav case sit  will investigate the truth | कानपुर की जुही कॉलोनी में 'लव' या 'जेहाद'? अब  SIT सामने लाएगी Love story
शालिनी यादव मामला सुर्खियों में छाया तो SIT जांच की उठी मांग
करीब एक पखवाड़े पहले शालिनी यादव मामला सुर्खियों में छाये रहने के बाद कुछ हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से मुलाकात करके 'लव जिहाद' के मामलों की जांच किये जाने की मांग की थी। जिसे स्वीकार करते हुये आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। यह एसआईटी हिन्दू लड़कियों को बरगलाकर कथित रूप से शादी के बहाने उनका धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के काम करने के तरीकों तथा अन्य पहलुओं की जांच के लिये गठित की गयी है। लव जिहाद या रोमियो जिहाद का मतलब कथित रूप से मुस्लिम पुरुषों द्वारा गैर-मुस्लिम समुदायों की महिलाओं को इस्लाम कुबूल कराने के लिए लक्षित करके प्रेम का ढोंग रचने से है।

Birthday Special: How Yogi Adityanath became CM, 10 stories - Birthday  Special: ऐसे संन्यासी से सीएम बने योगी आदित्यनाथ, 10 बड़ी बातें
‘लव जिहाद’ के मालों में CM योगी सख्त
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हाल में कुछ लड़कियों को शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने की कथित घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि सरकार किसी भी तरह का 'लव जिहाद' बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने हाल में कहा था कि हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे। कुमार ने एक ट्वीट में कहा था कि योगी सरकार हिंदू बेटियों पर शादी के बहाने अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठायेगी।

One Arrested In Rape, Murder Of 17-Year-Old Uttar Pradesh Girl - यूपी: लखीमपुर  खीरी में किशोरी से रेप और हत्‍या के मामले में एक गिरफ्तार | India News in  Hindi
लड़की ने परिवार से अलग होने की बात नहीं मानी तो कर दी थी हत्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि सरकार किसी भी प्रकार का लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछले माह लखीमपुर खीरी जिले में एक किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने दिलशाद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि मोबाइल का कॉल रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि लड़की के दिलशाद से संबंध थे, लेकिन उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। लड़की ने दिलशाद के परिवार से अलग होने की बात नहीं मानी थी, जिसकी वजह से लड़की की हत्या कर दी गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static