यूपीः लोकभवन के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 09:19 AM (IST)

लखनऊः भूमि विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को मां-बेटी ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब अमेठी की दो महिलाओं गुड़िया और सोफिया ने खुद पर कैरोसिन छिड़का और आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस वाले तुरंत उनकी ओर भागे। इनमें से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी के जामों क्षेत्र में किसी विवाद के चलते महिलाओं ने यह कदम उठाया। दोनों महिलाएं यहां आयीं लेकिन किसी से संपर्क नहीं किया और सीधे लोकभवन के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। मामले की जांच की जा रही है। ये घटना अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाली जगह पर हुई, जहां विधान भवन और लोकभवन हैं। लोक भवन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static