दो महीने से लापता इंस्पेक्टर; पुलिस ने लगाए गुमशुदगी के पोस्टर, सूचना देने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:03 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने एक इंस्पेक्टर के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए है और साथ ही पता बताने या तलाश करने वाले को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। दरअसल, जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अनुज कुमार पिछले दो महीनों से लापता हैं। पुलिस उनकी जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। इसलिए अब पुलिस ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए है। 

जानिए मामला 
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अनुज कुमार धनीपुर मंडी स्थित प्रभात नगर कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। विभागीय काम में लापरवाही और अक्सर ड्यूटी से गायब रहने की शिकायतों के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद इंस्पेक्टर अनुज कुमार किसी भी अधिकारी से मिलने नहीं पहुंचे और 17 सितंबर से लापता हो गए।

PunjabKesari 
दो महीने के बाद भी नहीं हुई तलाश 
बताया जा रहा है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी मां सुशीला ने पुलिस और शासन को मामले की जानकारी देकर बेटे को खोजने की अपील की है। वहीं, सीओ बन्ना देवी कमलेश कुमार ने बताया कि जो भी व्यक्ति लापता इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static