ADG ने माना- जहरीली शराब से हुई 8 की मौत, कारोबारियों की 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 07:47 PM (IST)

आज़मगढ़: जहरीली शराब से मौत को लेकर कई दिनों से चल रहा चूहे-बिल्ली का खेल आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाराणसी जोन में शराब का अवैध रुप से कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले 10 वर्ष में 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त किया। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बृजभूषण शर्मा ने कहा कि आजमगढ़ जिले में बीते दिनों में अवैध रुप से बनाई गई शराब पीने से मात्र आठ लोगों की ही मौत हुई है जबकि कुछ लोगों की मौत बीमारी व अन्य कारणों से हुई है।       

उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में जिन लोगों के मौत होने का जिक्र किया गया है उसकी जांच प्रशासन स्तर पर कराई जा रही है। एडीजी ने कहा कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं सभी की कुंडली खंगाली जा रही है। अवैध शराब कारोबार में चाहे जो भी शामिल हो, उसके खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन के साथ ही आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ ही पुलिस अन्य गोपनिय सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई करेगी। अब तक अवैध शराब के जिन कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static