यूपी में गजब! आरोपी और पीड़ित दोनो को हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस, जानिए पूरा क्या है मामला ?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:41 PM (IST)

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों ने एक मामले में न केवल आरोपी को बल्कि पीड़ित युवक को भी हथकड़ी लगाकर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया।

आप को बता दें कि घटना गाजियाबाद की है, जहां पीड़ित अंकित ने बताया कि 13 अक्टूबर को वह हेलमेट लगाकर बाइक से जा रहा था। तभी रास्ते में बुलेट सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और बेवजह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अंकित को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसने पुलिस और अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित अंकित के हाथों में भी हथकड़ी डाल दी और फिर उसे सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने जब यह देखा, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अंकित के हाथ में हथकड़ी लगी है और पुलिसकर्मी उसके पास बैठे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अंकित के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक पीड़ित को अपराधी की तरह हथकड़ी लगाना कानून की खुली अवहेलना है। वहीं, जानकारों का कहना है कि कानून के अनुसार किसी व्यक्ति को तभी हथकड़ी लगाई जा सकती है जब वह खतरनाक हो या फरार होने की संभावना हो ऐसे में यह कार्रवाई नियमों के विपरीत मानी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static