VIDEO: भानु गुट की महापंचायत में जमकर हुआ हंगामा, SDM को बनाया बंधक, की गई बदसलूकी !

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 06:44 PM (IST)

मैनपुरी: प्रदेशभर में किसान तरह तरह की समस्याओं को लेकर परेशान है...कहीं किसान आवारा पशुओं के आतंक से तो कहीं गन्ना भुगतान नहीं होने से...जिसकी वो आए दिन शिकायत भी कर रहे हैं...लेकिन समाधान के नाम कर बस एक ही बात कही जा रही है...की देखते हैं, करते हैं...इस कड़ी में भानु गुट के किसान यूनियन ने मैनपुरी की तहसील किशनी में महापंचायत की...जिसमें किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्याएं बताई...वहीं इस दौरान महापंचायत में शामिल हुए एसडीएम के साथ बदसलूकी भी देखने को मिली...जहां, किसानों ने एसडीएम को घेर कर बंधक बना लिया और जबरन डेढ़ घंटे तक पंचायत में बैठाए रखा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static