पॉलिटेक्निक छात्र की मौत पर गुस्साए साथियों ने किया पथराव, SO समेत कई घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 01:54 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद उसके गुस्साए साथियों ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं उन्होंने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया। इस पथराव में एसओ फुर्सतगंज संदीप राय समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना कमरौली थाना क्षेत्र के संजय गांधी पॉलिटेक्निक की है। यहां अनियंत्रित बोलेरो ने पॉलिटेक्निक सेकंड ईयर के छात्र प्रिंस यादव को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद नाराज छात्रों ने यूपी रोडवेज की बस में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एसपी, 3 सीओ समेत 8 थानों की फोर्स मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static