पलक झपकते ही उजड़ा परिवार: दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत, 3 साल का बच्चा जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:29 AM (IST)

Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार भोर एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का दिन नजदीक, धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण नहीं हुआ शुरू, जानिए क्या है वजह

PunjabKesari
Gonda road accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के करखियांव क्षेत्र में आज भोर करीब साढ़े 4 बजे जौनपुर-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक और अटिर्का कार की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक 3 वर्षीय बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव, महेंद्र वर्मा, उनकी पत्नी चंद्रकली, राजेंद्र यादव और तीन अन्य के रूप में की गई है। सभी हताहत पीलीभीत के निवासी बताये जाते हैं जो वाराणसी की धार्मिक यात्रा पर गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static