Delhi Blast: डॉ. आदिल के घर रात के अंधेरे में आती थी गाड़ियां, 5 लाख की करता था नौकरी...ऐसे ATS ने बिछाया जाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:35 PM (IST)

Delhi Blast:  दिल्ली में हुए धमाके से पहले एटीएस ने छापेमारी कर कई आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जो सभी मिलकर लाल किले पर हुए ब्लास्ट से कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे थे। इसी में एक आंतकी सहारनपुर का रहने वाला आदिल को गिरफ्तार किया गया है। अब डॉक्टर आदिल अहमद के मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर के मशहूर फेमस मेडिकेयर अस्पताल में कार्यरत डॉ आदिल को हिरासत में लिया था। अब जांच एजेंसियों को शक है कि उसका कनेक्शन उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR और हरियाणा में फैले एक बड़े आतंकी नेटवर्क से हो सकता है।  मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में वह फिजिशियन था, जहां से उसे 5 लाख रुपए हर महीने वेतन मिलता था। अस्पताल स्टाफ और मरीजों का कहना है कि डॉ. आदिल बेहद मिलनसार, शांत स्वभाव का और मरीजों के बीच लोकप्रिय डॉक्टर था. इलाज के दौरान उसने कभी कोई लापरवाही नहीं की। अस्पताल प्रशासन को भी उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली थी।

किराए के मकान में रहता था
आदिल को लेकर पुलिस का कहना है कि डॉ. आदिल मानकमऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी की मस्जिद वाली गली में किराए के मकान में रहता था। यह मकान जाकिर ने किराए पर दिया था, जो डॉ. बाबर ने आदिल को दिलवाया था। पुलिस ने जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इस मकान में करीब 8 लोग आदिल से मिलने के लिए आते थे। उसके घर बाहर गाड़ियों की लाइन लगी रहती थी। फिलहाल घर पर ताला लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static