VIDEO: Rakesh Tikait से मिलने पहुंचे Amitabh Thakur, ‘राकेश टिकैत को दिया जाए भारत रत्न’
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 10:43 PM (IST)
Saharanpur News: हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की...इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने भारत सरकार से राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग कर दी... दरअसल, मंगलवार को सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से मुलाकात कर वापस लौटते समय अमिताभ ठाकुर ने राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की..इस दौरान राकेश टिकैत ने अमिताभ ठाकुर को शॉल उड़ाकर उनका स्वागत-सम्मान किया,..तो वहीं अमिताभ ठाकुर ने भी भारत सरकार से राकेश टिकैत को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग रख दी...
वहीं इस दौरान राकेश टिकैत ने भी चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कहा कि ‘चंद्रशेखर की सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस तरह से जो भी सरकार की खिलाफत करता है, उन पर हमले होते हैं...हमारे ऊपर भी कई बार हमले हुए हैं. चंद्रशेखर के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है... हम चाहते हैं कि पुलिस रिपोर्ट को सार्वजनिक करे…’ बता दें कि चंद्रशेखर पर हमले के बाद कई लोग उनसे मुलाकात कर रहे हैं और सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं...