रात में भूत बनकर छात्राओं के कपड़े उतारना वार्डन को पड़ा महंगा, मिली एेसी सजा

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:39 AM (IST)

मेरठ: रात को भूत बनकर छात्राओं को डराना आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन और एक चपड़ासी को महंगा पड़ गया और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए संविदा पर तैनात वार्डन और चपड़ासी को नौकरी से निकाल दिया है। रात में छात्राओं की सुरक्षा के लिए अब स्कूल में महिला होमगार्ड की तैनाती की जाएगी।
PunjabKesari
विद्यालय की करीब 10 छात्राओं ने 21 से 28 अप्रैल के बीच कई पत्र डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखकर विद्यालय की वार्डन पूनम भारती और चपड़ासी ज्ञानप्रकाश पर सनसनीखेज और चौंकाने वाले कई गंभीर आरोप लगाए थे। छात्राओं ने वार्डन पर बदसलूकी और चपड़ासी पर छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए थे। छात्राओं का कहना था कि उक्त वार्डन रात को भूत बनकर उनके कपड़े उतारती है।
PunjabKesari
शिकायतों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच कस्तूरबा गांधी विद्यालय के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डीनेटर और खरखौदा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। इस मामले में आरोपी दोनों कर्मचारियों का पक्ष जानने की भी कोशिश की गई लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static