सीतापुर: खेत पर गया था मासूम, कुत्तों ने बनाया अपना निवाला

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:01 AM (IST)

सीतापुर: सीतापुर एक बार फिर आवारा कुत्तों के चलते चर्चा में आ गया है। इस बार आवारा कुत्तों ने महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम को अपना निवाला बनाया। घटना उस समय हुई जब प्रियांशु (5) अपने पिता के साथ सुबह खेत पर गया हुआ था। उसको खेत में बैठाकर जब पिता काम करने लगा तभी अचानक खेत में आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते पहुंच गए। मासूम को अकेला देखकर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया।

प्रियांशु के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पिता डंडा लेकर दौड़ पड़ा, लेकिन अपने बेटे के पास पहुंचते-पहुंचते उसे काफी देर हो चुकी थी। जब तक बच्चे को बचाने के लिए उसका पिता मौके पर पहुंचता उससे पहले ही कुत्तों के हमले में प्रियांशु की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static