Watch: हिंदू युवक को मिली मुस्लिम लड़की से प्यार करने की सजा, घरवालों ने करा दिया युवक का खतना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:50 PM (IST)

बुलंदशहर में धर्मपरिवर्तन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...जहां एक हिंदू युवक को मुस्लिम युवती से प्यार करना बहुत महंगा पड़ गया...आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक को जबरन बंदी बनाकर उसका खतना कर डाला और जबरन उसपर धर्म परिवर्तन करने का दाव बनाने लगे...इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की....बमुश्किल युवक ने अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग की...

आपको बता दें कि बुलंदशहर के गुलावठी गांव का रहने वाला युवक नोएडा के फेस 2 में नौकरी करता था....यहां उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय की युवती के साथ हो गई....दोनों के दोस्ती प्यार ने बदल गई....इस बात की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी. युवती के परिजनों ने 21 जुलाई को युवक को बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया...पीड़ित की जानकारी के अनुसार जब वो युवती के घर पहुंचा, तो वहां पर डॉक्टर समेत चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया....इसके बाद उसको धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने लगे और जबरन उसका खतना कर दिया....इतना ही नहीं खतना करने के बाद युवक-युवती के साथ मारपीट भी की गई...
|
फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static