Watch: शिक्षा कार्यालय में बीयर पीने और आराम फरमाने का वीडियो वायरल, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्यवाही
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 11:13 PM (IST)
इटावा जनपद के महेवा ब्लाक के अंतर्गत खंड शिक्षा कार्यालय का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है...दरअसल यहां शिक्षा कार्यालय के अंदर बियर पीने और आराम फरमाते हुए कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...वायरल हो रही इस पूरे वीडियो को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने आरोपी सहायक लेखाकार संविदा कर्मी को हटाकर को दिया और अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए...
फिलहाल इस पूरे मामले में प्रथम दृश्य आशुतोष पांडेय सहायक लेखाकार संविदा कर्मी को हटाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंध कर दिया गया है और इस पूरे मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है...रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी....