भारी बारिश से बलिया जेल में घुसा पानी, 900 कैदी आजमगढ़ और अंबेडकरनगर में हुए शिफ्ट​

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 07:32 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लगातार बारिश के कारण जिला जेल में पानी भर जाने से वहां के करीब 900 कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर की जिला जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बलिया के जिला कारा अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने शनिवार को कहा कि बारिश के कारण जेल परिसर पानी से लबालब भर गया है। उन्होंने कहा कि महिला बैरक के साथ ही बैरक नम्बर चार में पानी भर गया है और अन्य बैरकों में भी तेजी से पानी पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि पानी निकलने का कोई रास्ता नही है, इसके कारण कैदियों को दूसरी जेलों में स्‍थानांतरित करने के सिवाय अब कोई और विकल्प नही रह गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि छह सौ कैदियों को आजमगढ़ एवं साढ़े तीन सौ कैदियों को अम्बेडकर नगर जिला जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुल 61 महिला कैदी हैं। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले वर्ष 2019 में बारिश के पानी के लबालब भर जाने के कारण जिला जेल के सभी कैदियों को आजमगढ़ एवं अम्बेडकर नगर जिला जेल भेजा गया था। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बारिश के पानी के कारण पुलिस अधीक्षक (एसपी) व पुलिस लाइन के कार्यालय में पानी भर गया है, इसलिए पुलिस विभाग से संबंधित सभी कार्य एसपी के आवास से ही अब किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static