Weather update: तूफान ‘यास'' के असर से UP के इन जिलों में दिखेगा मौसम परिवर्तन, आंधी-पानी की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 11:42 AM (IST)

लखनऊः  बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘यास'के असर से आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन दिखायी देने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 27 जिलों को तूफान की चेतावनी देते हुये अलटर् जारी किया है। विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जिलों के बाशिंदों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।

सूत्रों के अनुसार वैसे तूफान का आंशिक असर यूपी के लगभग सभी जिलों में दिखायी दे सकता है हालांकि मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जिले में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static