DM ने लेखपाल को जींस-शर्ट में देखा, तो कर दिया सस्‍पेंड; पहले जिलाधिकारी को कराया इंतजार.. फिर आए तो यूनिफॉर्म के बिना, यहां जानें कपड़ों का रूल...

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:07 PM (IST)

मथुरा/ Viral Story : उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैंत थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब 28 सितंबर 2025 को डीएम सीपी सिंह अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई। दरअसल, जैंत गांव में ग्रामसभा की भूमि पर शासकीय काम के लिए राजस्व रिकॉर्ड्स की जरूरत थी। थाना दिवस के मौके पर डीएम सीपी सिंह का निरीक्षण चल रहा था और लेखपाल हजारीलाल गायब मिले। तहसीलदार को फोन करके तुरंत उन्हें बुलाया गया तो वो देर से पहुंचे, वो भी यूनिफॉर्म की जगह जींस पैंट और शर्ट पहनकर। 

लापरवाही देख डीएम ने लेखपाल को तुरंत सस्पेंड किया 
यही नहीं  उनके पास खतौनी या राजस्व मानचित्र जैसे कोई दस्तावेज भी नहीं थे। डीएम ने जब उनसे खतौनी मांगी, तो वह कुछ नहीं दिखा सके। जिसकी वजह से भूमि की तलाश भी नहीं हो पाई। यह देख डीएम का पारा बढ़ गया। उन्होंने लेखपाल को फटकार लगाते हुए तुरंत सस्पेंड कर दिया। अब तहसीलदार मथुरा को जांच का जिम्मा दिया गया है और एक महीने में रिपोर्ट मांगी गई है। लेखपाल को तहसील मथुरा के भूलेख कंप्यूटर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस वाकये के बाद से मथुरा के डीएम सीपी सिंह चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कौन हैं सीपी सिंह? 

कौन हैं जिलाधिकारी सीपी सिंह? 
55 वर्षीय चंद्र प्रकाश सिंह यानी सीपी सिंह मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 8 जुलाई 1970 को हुआ था। सीपी सिंह ने M.Sc.की डिग्री की है। PCS अधिकारी के पद से शुरू हुए सफर को सीपी सिंह ने अपनी मेहनत से IAS तक पहुंचाया। उन्‍होंने 2012 में यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) परीक्षा पास की थी। जिसके बाद सीपी सिंह ने बतौर पीसीएस अधिकारी कई जगहों पर काम किया। फिर 5 नवंबर 2018 को उन्‍हें IAS के पद पर प्रमोट कर दिया गया। सीपी सिंह वर्तमान में मथुरा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानि डीएम हैं। 

लेखपालों की यूनिफॉर्म का क्या रूल है?
सितंबर 2024 में यूपी राजस्व परिषद ने लेखपालों, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों के लिए सफेद शर्ट और ब्लेजर पहनना अनिवार्य किया था। इतना ही नहीं  ब्लेजर पर यूपी राजस्व परिषद का लोगो लगाना भी जरूरी होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static