मां के अवैध संबंध में बेटा बना रोड़ा, महिला ने प्रेमी से करवा दी जवान बेटे की हत्या...ऐसी प्लानिंग पुलिस भी हैरान
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:35 PM (IST)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक कलयुगी मां अपने बेटे की हत्या इसलिए करवा दी क्योंकि वह उसके प्रेम-प्रंसग के बीच में आ रहा था।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार, यहा की रहने वाली ममता के पति की मौत हो चुकी थी और उसका एक 20 साल का लड़का था। पति के जाने के बाद उसका मयंक कटियार नाम के प्रेमी से चक्कर चल रहा था। प्रेमी के घर उसका आना जाना लगातार बढ़ता जा रहा था, जो बेटे को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। बेटा मां की हरकतों का विरोध करता था जो मां को अच्छा नहीं लगता था।
बेटे से छुटकारा और पैसों के लालच में अंधी हुई ममता
मां-बेटे के इसी ताने-बाने के बीच में मामता ने एक ऐसी योजना बनाई जो किसी भी मां की ममता के लिए शोभा नहीं देगा। पहले तो उसने बेटे के नाम से चार बीमा पॉलिसी कराई जिसकी कुल रकम रकम 30 लाख रुपये से ज्यादा थी। इसके बाद उसने एक खौफनाक साजिश रची. ममता ने अपने प्रेमी मयंक और उसके भाई ऋषि के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई।
बहाने से बुलाकर कराई बेटे की हत्या
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला ने अपने बेटे को बहाने से बुलाई थी। उसने कहा था कि “आ जा बेटा, खाना खा लेना.” मगर बेटा निकला तो जिंदा वापस नहीं लौटा. क्योंकि, रास्ते में मयंक और ऋषि ने हथौड़ी से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया, ताकि लगे कि सड़क हादसा हुआ है. हादसा बताकर बीमा की रकम हासिल की जानी थी.
पोस्टमार्टम से खुला राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि सिर फूटा हुआ था, हड्डियां टूटीं थीं, शरीर पर गहरे जख्म थे. डॉक्टरों ने साफ कहा- ये एक्सीडेंट नहीं, ये मर्डर है. पुलिस ने जांच शुरू की।

