वाह रे UP! महोबा में नसीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप, बेहोशी में छोड़ फरार हुए दरिंदे

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 03:35 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक नाबालिग लड़की से 4 लोगों ने बलात्कार किया। अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने आज यहां कहा कि शहर के सुभाष नगर इलाके में हुई इस घटना में बलात्कार करने वाले भी किशोर ही हैं और पीड़िता के घर के बगल में ही रहते हैं। उनमें एक का किशोरी के घर आना जाना भी है।

प्रसाद खिलाने के बहाने कल शाम किशोरी को एक सुनसान जगह पर ले गये और प्रसाद में कोई नशीली चीज मिला के चारों ने बारी बारी से बलात्कार किया। किशोरी को जब होश आया तो वो रात अपने घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी बात बताई। उनमें एक राहुल नाम के किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने चारों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static