पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो हैवान बन गया पति, मासूम बच्चों के सामने की हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 12:28 PM (IST)

आजमगढ़ः जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चक माधव रामपुर अजमतगढ़ गांव में मुंबई से लौटे पति चंद्रदेव राजभर ने महज खाना बनाने से मना करने पर पत्नी ऊषा देवी की कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:- Road Accident: घने कोहरे के कारण कंटेनर में जा घुसी बेकाबू कार, EO समेत 3 की दर्दनाक मौत
क्या है मामला?
चंद्रदेव राजभर लगभग छह माह पूर्व मुंबई कमाने के लिए चला गया, जहां पर वह फर्नीचर बनाने का काम करता था। रविवार की आधी रात को वह मुंबई से लौटा और पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा। पत्नी के इनकार करने पर चंद्रदेव ने गुस्से में आकर कुदाल की बेंत से पत्नी के ऊपर हमला बोल दिया। वह पत्नी पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मां को जमीन पर पड़ा देख बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। मृतका के दो लड़के रोहित, राज व तीन पुत्रियां निर्मला, रितु व नीलू हैं।
यह भी पढ़ें:- पीड़ित युवती की आपबीती दहला देगी आपका दिल.... 'पुलिसवाले ने 50 से अधिक बार बनाए शारीरिक संबंध'
हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रहीः पुलिस
क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने बताया कि डायल 112 पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के विवाद में पति ने कुदाल की बेंत से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है। हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्राइम से संबधित खबरें:-
10 साल के मासूम ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, मां ने मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने पर लगाई थी डांट
Lucknow: शराब पीने से मना किया तो बहन की कर दी हत्या, शव किचन के फर्श के नीचे छुपाया... आरोपी गिरफ्तार