विपक्षी दलों के महागठबंधन का हिस्सा होंगे, लेकिन कांग्रेस से दूरी बनाकरः बदरुद्दीन अजमल

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 10:16 PM (IST)

सहारनपुरः ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और लोकसभा के वरिष्ठ सांसद बदरुद्दीन अजमल ने गुरूवार को 2024 के आम चुनाव में अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वे विपक्षी दलों के महागठबंधन का हिस्सा होंगे, लेकिन कांग्रेस से दूरी बनाकर।

तीन बार सांसद अजमल ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस से किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेगी। अजमल यहां दारुल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-सुरा की बैठक में भाग लेने के लिए देवबंद आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और राहुल गांधी का समर्थन नहीं करती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के बीच यदि गठबंधन बनता है तो उन्हें उसमें शामिल होने में कोई परहेज नहीं होगा।

गौरतलब है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद से हाथ मिला लिया है। नीतीश ने हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मीटिंग की थी। जिसपर भाजपा ने उनके ऊपर बड़ा हमला बोला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिखरे हुए विपक्ष को एकसाथ करने में नीतीश कुमार कितने कामयाब होते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static