भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम में बोले, योगी- कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:00 PM (IST)

गोरखपुर: सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर में भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने बाबा साहेब अम्बेडकर और संविधान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश को जोड़ने का काम करता है। संविधान से बिना भेदभाव के समानता का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था बाबा साहेब अम्बेडकर ने की थी इसमें न कांग्रेस कोई सहयोग रहा है न ही समाजवादी पार्टी का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ बाबा साहेब का अपमान किया है, जबकि बीजेपी ने बाबा साहेब का सम्मान कर रही है।
'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में आयोजित संगोष्ठी में... https://t.co/Y1Sk3dwAf3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 19, 2025
सीएम ने आगे कहा कि यह योजना इसलिए बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी, क्योंकि देश में शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से उन्नत करने का दर्शन उन्होंने ही दिया था। वंचितों-दलितों को अधिकार दिलाना ही बाबा साहब के संकल्प को पूरा करना है। भारत का संविधान आज भी प्रत्येक नागरिक को जोड़ने की सामर्थ्य रखता है। कांग्रेस ने काई भी बाबा साहेब के नाम से स्मारक नहीं बनवाया जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतुत्व में बाबा साहेब का सम्मान हो रहा है।