Women's Day: LPG सिलेंडर की कीमत घटाने पर CM योगी बोले- 'करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत और मातृशक्ति को धुएं से मिलेगी मुक्ति'

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 02:23 PM (IST)

International Women's Day: आज यानी 8 मार्च को देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। सीएम योगी ने कहा 'इससे हमारी मातृशक्ति को प्रदूषण और धुएं से राहत मिलेगी।'

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ''आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुएं और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!''

 


LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूटः PM मोदी 
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- 'भोलेनाथ और मां पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण हों'
हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता महाशिवरात्रि पर्व आज यानी 8 मार्च को मनाया जा रहा है। शिव पुराण के अनुसार आज के दिन मां पार्वती और भगवान शिव विवाह बंधन में बंधे थे। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा का विधान है। आज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती के दर्शनों के लिए मंदिरों में भीड़ लगी हुई है। वहीं, इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static