होटल में खून से लथपथ पड़ा मिला युवक, सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे माफ़ कर देना आपका बुरा बेटा

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:31 PM (IST)

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद के एक चर्चित होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी गर्दन व कलाई काट ली। जिसके चलते युवक की हालत खराब हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

मामला बस स्टॉप के सामने बने एक होटल का है। यहां कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी युवक बिक्रम उर्फ चिंकू बर्मा गुरुवार रात को लालगेट स्थित एक होटल में अपनी आईडी जमा करने के बाद कमरा किराए पर लिया। उसके बाद फोन पर किसी से बात करता रहा। सुबह युवक द्वारा सितारा होटल के मैनेजर को आवाज देकर कमरे के दरवाजे को बन्द कर लिया। उसके बाद मैनेजर गुलाव यादव कमरे पर पहुंचा, तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रहे गया।

युवक के हाथ की कलाई व गर्दन से खून वह रहा था। उसके बाद उसने डायल 100 को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की फोन पर उसके पिता से बात कराने के बाद होटल कर्मचारियों की मदद से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। वही कादरी गेट चौकी प्रभारी ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे से खाली शराब की बोतल व शरीर को सुन्न करने वाला इंजेक्शन व सीरेंज बदामद हुई है। साथ ही युवक की जेब से एक सोसाइड नोट मिला जिसमे लिखा था कि ''पापा मुझे माफ़ कर देना आपका बुरा बेटा नमस्ते पापा जी।''

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि पुलिस के द्वारा बिक्रम नाम का युवक लाया गया है उसने शरीर को सुन्न करने के बाद अपनी गर्दन व कलाई काटी है। वह आत्महत्या करना चाहता था। उसका इलाज किया जा रहा है। साथ आगे के इलाज के लिए सर्जन गौरब मिश्रा को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार युवक का कुछ वर्षों पहले विवाह हुआ था उसकी इसी प्रकार की हरकतों की वजह से तलाक हो गया बताया गया है। जिस कारण वह हमेशा टेंशन में रहता है, उसी के चलते यह कदम उठाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static