CM ने जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कवयित्री सुभद्रा की पंक्तियों को किया सांझा

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 10:48 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलियांवाला बाग कांड के सभी अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जलियांवाला बाग कांड भारत के इतिहास में अंग्रेज शासकों द्वारा की गई क्रूरतम घटना है।

योगी ने कहा कि इस घटना के बाद स्वाधीनता की आकांक्षा से भरी दहकती ज्वाला से अंग्रेजों को जलाकर राखकर देने और स्वाधीनता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत के वीर पुत्रों को भावभीनी श्रद्धांजलि। जलियांवाला बाग का नृशंस अमानवीय हत्याकांड भारत के स्वाधीनता संग्राम का निर्णायक मोड़ था, जिसने जनमानस को झकझोर कर रख दिया था। ट्वीट में उन्होंने कवयित्री सुभद्रा की कुछ पंक्तियों को सांझा किया है।

कवयित्री सुभद्रा जी ने लिखा था-
आशाओं से भरे हृदय भी छिन्न हुए हैं, अपने प्रिय परिवार से देश भिन्न हुए हैं।
कुछ कलियां अधखिली यहां इसलिए चढ़ाना, कर के उनकी याद अश्रु के ओस बहाना।
तड़प-तड़प कर वृद्ध मरे हैं गोली खाकर, शुष्क पुष्प कुछ वहां गिरा देना तुम जाकर।
यह सब करना किंतु यहां मत शोर मचाना, यह है शोक स्थान यहां बहुत धीरे से आना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static