योगी सरकार ने ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन के लिए बढ़ाया जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 08:12 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने परिवहन विभाग में जुर्माने की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पारित किया है।

इसके अनुसार गलत पार्किंग पर पहली बार में 500 रूपए व दूसरी बार 1500 रूपए जुर्माना किया जाएगा। साथ ही अगर वाहन चेकिंग के समय सरकारी काम में कोई बाधा डालता है तो 2000 रुपए, गलत तथ्य छुपाकर लाइसेंस बनवाने पर 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर अब 1000 रुपए जुर्माना होगा। फायर ब्रिगेड व एंबुलेस को रास्ता नहीं देने वाले पर 10 हजार रुपए का जुर्माना का प्रावधान किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static