अवैध शराब को लेकर योगी सरकार चला रही स्पेशल कैंपेन, 39 हजार लीटर बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:02 AM (IST)

लखनऊ:  नये साल में शराब की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये दो जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछली 24 दिसम्बर से जारी अभियान के तहत प्रदेश में कुल 1395 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 38,802 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 1,82,399 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 472 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 14 वाहनों को जब्त किया गया।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह में आबकारी मुख्यालय की ईआईबी टीम द्वारा लखीमपुर खीरी में थाना फरधान और धौरहरा में दबिश की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में कुल 170 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए तीन वाहनों को जब्त किया गया तथा छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थानों में कुल चार एफआईआर दर्ज किये गये। शामली में बिडौली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से कुल 850 पेटी अवैध विदेशी मदिरा फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश बरामद की गयी तथा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना झिंझाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static