CM योगी का अहम फैसलाः अब दिल्ली,नोएडा  व अलीगढ़ से छात्रों को उनके घर पहुंचाएगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 04:11 PM (IST)

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में कई छात्र भी फंस गए हैं। हाल में ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्थान के कोटा से करीब साढ़े 11 हजार छात्रों की घर वापसी कराई थी। इसके बाद अब प्रदेश सरकार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व अलीगढ़ में फंसे छात्रों को वापस लाने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि लोकभवन में टीम-11 की बैठक हुई इसमें CM योगी ने अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पूरा ब्यौरा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा के साथ दिल्ली से भी UP के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए वहां की सरकार से संपर्क किया जाये। नोएडा, गाजियाबाद तथा अलीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वापस जाने वाले छात्रों की सूची तैयार कराई जाये। इन छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण कराते हुए उन्हें घर भेजने की व्यवस्था हो।

साथ ही CM ने कहा कि इन जनपदों में पढ़ने वाले अन्य राज्यों के छात्रों की सूची भी तैयार करते हुए इनके गृह राज्य भेजने के लिए संबंधित प्रदेश सरकार से संपर्क किया जाये। उन्होंने इसके लिए भी अधिकारियों से कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static