CM योगी ने वकीलों के लिए लगाई तोहफों की झड़ी, अब 70 साल की उम्र तक मिलेगी सहायता राशि

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 09:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के लोकभवन में एक कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी। मुख्यमंत्री ने वकीलों को अनेक कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वकीलों की सुरक्षा के मद्देनजर दी जाने वाली 5 लाख रुपये की सहायता राशि अब 60 की जगह 70 साल की उम्र तक मिलेगी। उन्होंने कहा कि वकालत के पेशे में 3 साल पहले आए सभी वकीलों को 5 हजार रुपये की सहयोग धनराशि प्रति वर्ष दी जाएगी। यह पैसा सीधे खातों में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि वकीलों के कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश के हर कोर्ट में चेम्बर, लाइब्रेरी, पेयजल, अलग से विद्युतीकरण, सुरक्षा आदि अनेक मुख्य मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ वकीलों को सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static