दागी पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 25 को किया जबरन रिटायर

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 02:49 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस की बरेली रेंज में अपनी तरह की पहली कार्रवाई में अधिकारियों और निरीक्षकों समेत 25 पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्ति दी गई है।  उत्तर प्रदेश पुलिस नियमों के तहत सेवानिर्वत की यह कार्रवाई नियम 56 के तहत और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पुलिस महानिदेश कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुपालन में की गई थी।

पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के बरेली रेंज में पड़ने वाले चार जिलों के सात सब-इंस्पेक्टर / इंस्पेक्टर और 18 अन्य पुलिसकर्मियों की जबरन सेवानिवृत्ति का आदेश दिया है।  उन्होंने बताया कि ये पुलिसकर्मी 50 वर्ष से अधिक उम्र के थे और उनके खिलाफ कदाचार के मामले लंबित थे।

इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उसमें से कई नौकरी के लिए शारीरिक रूप से अयोग्य पाए गए।   पाण्डेय ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों की जबरन सेवानिवृत्ति से उनके हितों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचेगा। उन्हें 3 महीने के वेतन समेत सेवानिवृत्ति का लाभ मिलेगा।

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static