पत्नी से अवैध संबंध बर्दास्त नहीं कर पाया युवक, दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 07:53 PM (IST)

सहारनपुरः दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना युवक को इतना महंगा पड़ा की जान से हाथ धोना पड़ा। आरोपी युक मोबीन ने अपनी पत्नी अफसाना से अवैध संबंधों को लेकर उसके प्रेमी 30 वर्षीय अब्दुल कय्यूम की रात्रि करीब 12 बजे गला रेतकर हत्या कर दी। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सरसावा क्षेत्र के अलीपुरा गांव का है जहां के रहने वाले कयूम की गर्दन कटी लाश सोमवार रात चिलकाना रोड पर गांव हलालपुर के बाहर मिली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब तक जांच पड़ताल शुरू की तब तक इस हत्या को अंजाम देकर हत्यारोपी मोबीन स्वयं ही थाने पहुंच गया। मोबीन ने बताया कि उसके दोस्त कयूम के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। इसके साथ ही उसने उसकी पत्नी से कुछ रुपए भी उधार ले लिए थे। इस बात का पता लगने के बाद उसने पूरी योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है।

सहारनपुर एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में थाना देहात में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो छानबीन में मोबीन का नाम सामने आया, मृतक का नाम कयूम है। मोबीन और अब्दुल कयूम आपस में अच्छे दोस्त थे। जांच में सामने आया कि मोबीन की पत्नी और अब्दुल कयूम के आपस में संबंध थे और पैसों का लेनदेन भी था जिसको लेकर मोबीन ने कल रात कयूम की गला काटकर हत्या कर दी पुलिस द्वारा मोबीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है आगे जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static