कवि कुमार विश्वास के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ युवक, लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 02:05 PM (IST)

आजमगढ़: प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के नाम पर जनपद आज़मगढ़ में कार्यक्रम को लेकर ठगी का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण शुक्ला के अनुसार 28 नवंबर को कार्यक्रम की पूरी तैयारी का दावा कर रहे थे। अचानक कार्यक्रम के परिवर्तन को लेकर २६ नवंबर को प्रेसवार्ता में नई डेट 19 दिसंबर को लेकर कुमार विश्वास से बात होने का दावा किया गया। लेकिन अचानक से घटनाक्रम बदला और कवि कुमार विश्वास का फ़ेसबुक पोस्ट वायरल होने लगा जिसमें उनके द्वारा आजमगढ़ में किसी भी कार्यक्रम को लेकर किसी से संपर्क न होने की बात लिखी। 
PunjabKesari
जानकारी होने पर कथित आयोजक प्रवीण शुक्ला ने खुद को पीड़ित बताते हुई कहा कि केडी ग्रुप नामक इवेंट कम्पनी प्रयागराज के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और इसके लिए 83 हजार रुपये भी दिया गया है। आयोजक प्रवीण शुक्ल ने इवेंट कंपनी प्रयागराज पर फ्रॉडगिरी को लेकर तहरीर देने की बात कही है। 
PunjabKesari
अरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है-एसपी 
पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ त्रिवणी सिंह ने बताया कि जो संस्था बुला रही थी उन्होंने कुमार विश्वास के नाम पर पैसा लिया। जो धोखाधड़ी हुई उसके खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static