चढ़ावे को लेकर पंड़ों ने श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठियां

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 06:56 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पंडों का कुछ अलग ही रूप देखने को मिला। मकर संक्राति के इस पर्व पर पूरा प्रदेश इसे धूमधाम से मना रहा है, दूसरी तरफ मथुरा में यमुना नदी किनारे चढ़ावे को लेकर पंड आपस में भिड़ने लगे। इतना ही पंडों ने श्रद्धालुओं को लाठियों से पीटना शुरु कर दिया।जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हैरानी की बात ये है कि यमुना नदी के किनारे चढ़ावे को लेकर पंडों का जो चेहरा सामने आया उसने कई सवाल खड़े कर दिए। यहां पंडों ने चढ़ावे को लेकर जमकर लाठियां चलाईं। इस संघर्ष के चलते वहां मौजूद भक्‍तों में अफरातफरी मच गई। बता दें की पंडों द्वारा मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इस प्रकार के कई मामले पहले भी हो चुके हैं जिसमें पंडे जबरन भक्‍तों से मनमाना पैसा वसूलते हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static