Shocking News! ना भौंका ना काटा...डॉक्टर के रखवाली करने वाले कुत्ते को ही चुरा ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:48 PM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जिले में एक बहुत ही अजीब घटना सामने आई है, जहां चोर ने खुद डॉ. मयंक के घर से उनका पालतू कुत्ता चुरा लिया। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने कुत्ते के मालिक डॉक्टर मयंक की शिकायत पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित खजुआ चौराहे पर स्थित एक डेंटल क्लिनिककी है। जहां डॉक्टर मयंक के पास एक लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता था, जिसका नाम जैकी था। जैकी को डॉक्टर मयंक अक्सर रात में बाहर खुला छोड़ देते थे। 6 मार्च की रात करीब 11:45 बजे, जैकी बाहर बैठा था तभी एक सफेद बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी। जिसके बाद गाड़ी से एक शख्स नीचे उतरा और उसने पहले इधर-उधर देखा, फिर कुत्ते को पुचकारने की कोशिश की। इस दौरान जैकी उस पर बिल्कुल भी नहीं भौंका। जिसके बाद चोर ने गाड़ी का पिछला दरवाजा खोला और कुत्ते  के गले में लगे पट्टे को पकड़कर उसे गाड़ी में चढ़ा लिया। जिसके बाद चोर कुत्ते को लेकर गाड़ी में फरार हो गया। वहीं यह पूरी घटना क्लिनिक पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

डॉक्टर मयंक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
कुत्ते के मालिक डॉक्टर मयंक का कहना है कि उन्होंने यह कुत्ता लगभग 9 साल पहले वाराणसी से 17हजार रुपए में खरीदा था। तब से जैकी उनका पालतू था और पहले उसे बांधकर रखा जाता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे खुला छोड़ दिया गया था। 6 मार्च को भी वह खुले में बैठा था, उसी दौरान चोर उसे चुराकर ले गया। डॉक्टर मयंक ने चोरी की सूचना रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी, और पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश जारी
बताया जा रहा है कि कुत्ते के मालिक और स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हैं, क्योंकि जैकी बहुत ही शांत और दोस्ताना कुत्ता था। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है और जल्द से जल्द कुत्ते को बरामद करने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static