जलकुंभी में फंसने से 11 मवेशियों की मौत, तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 11:53 AM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के छावनी थाना के लखना पाठक गांव के पास तालाब में 11 मवेशियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मवेशियों के शव मिलने की सूचना पर डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवस्तव मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तालाब में मिले मवेशियों के शवों को निकाला गया।
इस बारे में डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मवेशियों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। तालाब में जलकुंभी ज्यादा होने के कारण जानवरों की जलकुंभी में फंस कर मौत हो गई। पशुओं की मौत की सूचना के काफी देर बाद जब प्रशासन की टीम नहीं पहुंची तो स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय ने बताया कि कल ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो चल रही थी। बावजूद जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। जिसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए।