14 लोगों की गई थी जान...श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट कांड में जौनपुर की कोर्ट ने 2 लोगों को ठहराया दोषी

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 01:15 PM (IST)

जौनपुर: जौनपुर की स्थानीय अदालत ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट कांड में दो लोगों को दोषी ठहराया है। जुलाई 2005 में हुए विस्फोट में 14 लोगों की जान चली गई थी। जिला शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र मौर्य ने शनिवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार राय ने शुक्रवार को इस मामले में दो आरोपियों नफीकुल विश्वास और हिलाल को दोषी ठहराया। मौर्य ने कहा कि अदालत मामले में दो जनवरी, 2024 को सजा सुनाएगी।

ये भी पढ़ें... हमला करने वाले लकड़बग्घे को गंगा में डूबोकर मार डाला, शख्स बोला- नहीं मारता तो मुझे खा जाता
 

ये भी पढ़ें... पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई 3 साल की सजा, 10 लाख रुपये का जुर्माना
 

मौर्य ने बताया कि वर्ष 2005 में 28 जुलाई को शाम लगभग पांच बजे पटना से नयी दिल्ली जाते समय श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हरपालगंज रेलवे स्टेशन पार करते हुए हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची कि उसी समय ट्रेन में भीषण विस्फोट हो गया। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी लगभग 62 लोग घायल हो गए थे। इस ट्रेन विस्फोट कांड में आरोपी नफीकुल विश्वास और उसके साथी हिलाल को न्यायालय ने दोषी करार दिया है।

ये भी पढ़ें... पहलवानों को लेकर बोले बृजभूषण सिंह- 'अब उनके विरोध पर क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं?'
 

विस्फोट को अंजाम देने के लिए आरडीएक्स का उपयोग कर बम डिब्बे के शौचालय में रखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि जौनपुर में दो युवक सफेद सूटकेस के साथ ट्रेन में चढ़े थे। कुछ ही देर बाद दोनों चलती ट्रेन से कूद पड़े और अपना सूटकेस लिए बिना वहां से भाग गए, जिसके कुछ मिनट बाद ही ट्रेन में विस्फोट हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static