Road Accident: सपा के पूर्व विधायक की SUV की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:18 AM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोनभद्र (Sonbhadra) के शाहगंज क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)) के पूर्व विधायक (Former MLA) की एसयूवी (SUV) की चपेट में आने से बाइक (Bike) सवार दो युवकों की मौत (Dead) हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- देवी-देवता या ग्रंथ का अपमान करना शर्मनाक: परमिंदर सिंह बोले- रामचरितमानस पर मौर्य का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
टक्कर के बाद फार्च्यूनर कार में फंसी बाइक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घोरावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे की फार्च्यूनर कार से ढुटेर गांव में एक बाइक की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा मगर रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के कुसी निस्फ गांव निवासी सुरेश बियार (28) और रोहित बियार (20) बाइक से किसी काम से राबट्र्सगंज गए थे। दोनों वहां से लौट रहे थे जबकि पूर्व विधायक के भाई घोरावल स्थित अपने आवास से फार्च्यूनर से राबट्र्सगंज जा रहे थे। दोनों वाहनों की शाहगंज थाना क्षेत्र के ढुटेर गांव के पास आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसके बाद मोटरसाइकिल कार में फंस गई।
यह भी पढ़ें- पूर्व RLD विधायक मलखान सिंह हत्या मामले में आरोपियों को उम्र कैद की सजा, मुख्य आरोपी गुड्डू पर 1.50 लाख का जुर्माना
फार्च्यूनर कार पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर पंजीकृत
घटना की सूचना पर मृतकों के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। फार्च्यूनर कार पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। शाहगंज थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि फॉर्च्यूनर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’