''कैंसर जीत गया दोस्तों... ये मेरी आखिरी दिवाली'', 21 साल के युवक की पोस्ट ने तोड़े लाखों दिल! कहानी ने पूरे इंटरनेट को रुला दिया
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:05 PM (IST)
Viral News : दीवाली की रोशनी से जगमगाती दुनिया के बीच, इंटरनेट पर वायरल एक पोस्ट ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। 21 साल के एक भारतीय युवक ने रेडिट पर अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा, “कैंसर जीत गया दोस्तों, अब चलता हूं।” सिर्फ इस एक लाइन ने नहीं, बल्कि इसके पीछे छिपी कहानी ने पूरी दुनिया को भावनाओं से भर दिया।
2023 में हुआ था कैंसर, “शायद यह मेरी आखिरी दीवाली...”
युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि साल 2023 में उसे पता चला था कि वह स्टेज-4 कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित है। तब से उसने कई दौर की कीमोथैरेपी कराई, महीनों अस्पताल में रहा और हर दर्द को मुस्कुराकर सहा। लेकिन आखिरकार कैंसर जीत ही गया। युवक ने लिखा, “अब डॉक्टरों ने कह दिया है कि कुछ भी करने को बाकी नहीं है... शायद मैं इस साल के अंत तक नहीं रहूंगा।” जिस किसी ने भी युवक की यह पोस्ट पढ़ी उसकी आंखों से आंसू झर पड़े। अपनी पोस्ट में युवक ने आगे लिखा, “दीवाली आने वाली है... सड़कों पर लाइटें दिखने लगी हैं। यह सोचकर दिल भारी हो जाता है कि शायद यह मेरी आखिरी दीवाली होगी। मुझे इन रोशनी की चमक, लोगों की हंसी और पटाखों की आवाज बहुत याद आएंगी।”
सोशल मीडिया पर उमड़ा दुआओं का सैलाब
रेडिट यूजर्स ने युवक के लिए प्रार्थनाएं कीं, हौसला बढ़ाया और कहा कि वह अपने बचे हुए वक्त को प्यार और सुकून से बिताए। एक यूजर ने लिखा “भगवान, अगर चमत्कार होते हैं तो इस लड़के के लिए एक कर दो।” दूसरे ने कहा “अगर सच में कोई ऊपर है, तो इसे बचा लो।” किसी ने लिखा “हिम्मत रखो यार, जितना समय है उसे खूबसूरत बनाओ। परिवार के साथ रहो, म्यूजिक सुनो, शाम की सैर करो...” बता दें कि यह पोस्ट रेडिट के r/TwentiesIndia सबरेडिट पर डाली गई थी, जिसे अब तक 6 हजार से ज्यादा अपवोट्स और हजारों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।
पहचान अब तक अज्ञात, लेकिन शब्द अमर
ये पोस्ट किसने किया अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन युवक के शब्दों ने हजारों दिलों पर असर छोड़ा है। लोग लगातार उसकी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो जाए।

