IRCTC : दिवाली और छठ में यात्रियों को राहत! आराम से जा सकेंगे घर, यूपी और बिहार के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें, बड़ी संख्या में सीटें हैं खाली

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:08 PM (IST)

IRCTC : यूपी-बिहार के कई लोग दिवाली और छठ को लेकर अपने-अपने गांव-शहर की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों को वेटिंग की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर अपने गृह राज्यों को लौटने वाले यात्रियों की सुविधा और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्रियों ने राहत की सांस ली है। 

लुधियाना स्टेशन से चलाई जाएंगी सभी ट्रेनें 
इन ट्रेनों के चलने से यूपी, बिहार रूट पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ये सभी ट्रेनें लुधियाना स्टेशन से चलाई जाएंगी। इस लिस्ट में पहला नाम लुधियाना-सहरसा-लुधियाना अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04656/04655) का है। ये ट्रेन अप और डाउन के तीन-तीन फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 22, 23 और 24 अक्तूबर को सुबह 11:30 बजे लुधियाना से चलेगी और अगले दिन रात को 20:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 23, 24 व 25 अक्तूबर को रात्रि 23:50 बजे सहरसा से वापसी की दिशा में प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 9:20 बजे लुधियाना पहुंचेगी।

लुधियाना-कटिहार-लुधियाना आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 
इसी तरह से लुधियाना-कटिहार-लुधियाना आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04658/04657) अप और डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी। यह ट्रेन 22 अक्तूबर को रात 23:35 बजे लुधियाना से चलेगी और 34 घंटे 25 मिनट की यात्रा के बाद सुबह 10:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। 24 अक्तूबर को दोपहर 13:00 बजे कटिहार से वापसी करके 34 घंटे 30 मिनट की यात्रा के बाद रात 23:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वहीं, कटिहार के लिए एक और आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04660/04659) चलाई जाएगी, जो अप व डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी। यह ट्रेन 23 अक्तूबर को शाम 16:50 बजे लुधियाना से चलेगी और सुबह 3:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं 25 अक्तूबर को सुबह 6:30 बजे कटिहार से चलकर शाम 18:30 बजे लुधियाना वापस लौटेगी।

लुधियाना और पटना के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन 
वहीं लुधियाना और पटना के बीच चलने वाली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04664/04663) अप व डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी। ये ट्रेन 24 अक्तूबर को रात 20:20 बजे लुधियाना से चलेगी और अगले दिन रात 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह से 26 अक्तूबर को सुबह 1:00 बजे पटना से वापसी कर अगले दिन सुबह 5:00 बजे लुधियाना पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static