चौंकाने वाली वारदात: गर्लफ्रेंड ने स्कूटी का लॉक तोड़ा, बॉयफ्रेंड बना चौकीदार — कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी घटना

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:09 PM (IST)

Viral News: हरियाणा के गुरुग्राम से स्कूटी चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस चोरी को एक युवक और युवती की जोड़ी ने मिलकर अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि लड़की खुद स्कूटी का लॉक तोड़ती नजर आई, जबकि लड़का आसपास की निगरानी करता रहा। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

चोरी का तरीका भी था फिल्मी स्टाइल का
CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि युवक और युवती बेहद आराम से गली में हाथ में हाथ डाले घूमते हुए आते हैं। पहले लड़की एक सफेद रंग की स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश करती है लेकिन सफल नहीं हो पाती। इसके बाद दोनों दूसरी स्कूटी के पास जाते हैं। इस बार युवती ने लॉक तोड़ दिया और दोनों चंद सेकंड में स्कूटी स्टार्ट करके वहां से भाग निकले।

लड़की बनी चोर, लड़का बना पहरेदार
इस घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस दोनों को चौंका दिया है क्योंकि आमतौर पर इस तरह की वारदातों में पुरुष ही सक्रिय नजर आते हैं, लेकिन इस बार लड़की खुद चोरी करती दिखी और लड़का उसे मदद करता रहा। स्कूटी मालिक ने मदनपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर लिया है और उसी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दोनों के चेहरे साफ दिख रहे हैं, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस कर रही है गिरोह की जांच
पुलिस को शक है कि यह युवक-युवती किसी संगठित गिरोह का हिस्सा भी हो सकते हैं जो शहर में इस तरह की वारदातें कर रहा है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मजबूत करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static